भारत के सोलो ट्रैवलर्स के बीच सबसे लोकप्रिय है ये इस्लामिक देश, रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

भारत के लोगों की ट्रैवल इंटरेस्ट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सोलो ट्रैवलर्स के बीच यूएई सबसे लोकप्रिय देश है. लोग मिस्र, सिंगापुर आदि देशों में जाना भी खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
दुबई (यूएई) भारत के सोलो ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है (Photo- Reuters) दुबई (यूएई) भारत के सोलो ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के सोलो ट्रैवलर्स यानी अकेले ट्रिप पर जाने वाले लोग सबसे अधिक इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाना पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सोलों ट्रैवलर्स के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय देश यूएई, मिस्र, सिंगापुर और वियतनाम हैं.

ऑनलाइन वीजा अप्लीकेशन प्लेटफॉर्म Atlys ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत के लगभग 65% सोलो ट्रैवलर्स ने यूएई के वीजा के लिए अप्लाई किया है, 60% सोलो ट्रैवलर्स मिस्र, 40% सिंगापुर और 45% वियतनाम जाना पसंद करते हैं.

Advertisement

यह रिपोर्ट Atlys प्लेटफॉर्म पर इस साल गर्मियों में वीजा अप्लाई करने वाले लोगों के वीजा आवेदन पर आधारित है. Atlys एक मोबाइल वीजा एप्लिकेशन ऐप है जिसके तहत आप 133 से अधिक देशों के लिए ई-वीजा ले सकते हैं.

रिपोर्ट में ग्रुप टूर की भी चर्चा है. इसमें कहा गया है कि जब बात ग्रुप टूर की आती है तब लगभग 20% वीजा आवेदन यूएई के लिए, 30% मिस्र के लिए, 25% सिंगापुर के लिए और 20% वियतनाम के लिए थे.

वीजा आवेदन में पुरुषों का दबदबा

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि वीजा आवेदन के क्षेत्र में पुरुषों का दबदबा है. 77% पुरुषों ने यूएई के लिए और 71% ने सिंगापुर के लिए आवेदन किया है.

वहीं, 30% महिला यात्रियों ने सिंगापुर के वीजा के लिए आवेदन किया और 25% ने यूएई के लिए आवेदन किया.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई (यूएई) बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के ट्रैवलर्स के बीच लोकप्रिय है, जबकि वियतनाम के लिए अधिकांश वीजा आवेदन बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से थे.

इसमें कहा गया है कि बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के ट्रैवलर्स ने सिंगापुर को ज्यादा सर्च किया और मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लोगों ने मिस्र में गहरी रुचि दिखाई.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement