10 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में धरा गया पाकिस्तानी पीर

बच्ची की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें बच्ची के शरीर पर प्रताड़ना के निशान देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में बच्ची को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल बच्ची बेड पर बैठने की कोशिश करती है लेकिन गिर जाती है.

Advertisement
असद शाह जिलानी असद शाह जिलानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

पाकिस्तान में संतों के एक प्रभावशाली समूह के सदस्य असद शाह जिलानी को 10 साल की घरेलू सहायिका (Domestic Help) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिलानी रानीपुर के पीर समूह के सदस्य हैं. जिलानी के घर से घरेलू सहायिका का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. बच्ची की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें बच्ची के शरीर पर प्रताड़ना के निशान देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में बच्ची को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल बच्ची बेड पर बैठने की कोशिश करती है लेकिन गिर जाती है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बच्ची को असद की हवेली में काम करने के लिए रखा गया था. बच्ची का परिवार भी रानीपुर के पीर का अनुयायी है. बच्ची की मां ने बताया कि मेरी बच्ची को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और असद शाह जिलानी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement