बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, बीच बाजार मारी गोली, बीते एक महीने में पांच मर्डर

बांग्लादेश के जशोर जिले के मणिरामपुर में हिंदू युवक राणा प्रताप बैरागी की सार्वजनिक स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कोपालिया बाजार में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हाल के दिनों में हिंदू समुदाय पर कई हमले सामने आए हैं.

Advertisement
बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या (File Photo: ITG) बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या (File Photo: ITG)

आशुतोष मिश्रा

  • जेस्सोर,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है. जेस्सोर जिले के मणिरामपुर उपजिला में सार्वजनिक स्थान पर एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है. वह केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव का रहने वाला था और तुषार कांति बैरागी का बेटा था.

यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर मणिरामपुर के वार्ड नंबर 17 स्थित कोपालिया बाजार इलाके में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार राणा प्रताप बाजार में मौजूद था, तभी अज्ञात हमलावर या हमलावरों ने उस पर अचानक गोलियां चला दीं. गोलियां लगते ही राणा प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या

घटना के बाद बाजार और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोग डर के कारण इधर उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही मणिरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी.

मणिरामपुर थाना के प्रभारी अधिकारी राजिउल्लाह खान ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है. शव को कब्जे में लेने और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

राणा प्रताप बैरागी की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले दीपु चंद्र दास नाम के एक हिंदू गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. अमृत मंडल नाम के एक अन्य हिंदू युवक की भी हाल के दिनों में हत्या की खबर सामने आई थी.

Advertisement

घटना के बाद इलाके में तनाव

इसके अलावा मयमनसिंह जिले में बजेंद्र बिस्वास नाम के हिंदू युवक को गोली मार दी गई थी. वहीं खोकन दास नाम के एक हिंदू कारोबारी की भी भीड़ के हमले में गंभीर चोट लगने के बाद मौत हो गई थी. इन घटनाओं के बीच राणा प्रताप बैरागी की हत्या ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement