अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस अंदाज में मनाई दिवाली, कमला हैरिस ने दिया ये संदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को दीवाली की शुभकामनाएं दी. बाइडेन ने ट्वीट किया कि,  दिवाली की रोशनी हमें याद दिलाती है कि अंधकार से ज्ञान और सच्चाई है. विभाजन से एकता,  निराशा से आशा है.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली की शुभकानाएं दी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली की शुभकानाएं दी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • जो बाइडेन ने दिवाली की शुभकानाएं दीं
  • कमला हैरिस ने भी दिवाली पर संदेश जारी किया

दिवाली के खास मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने शुभकामनाएं दी हैं. वो इस मौके पर दिवाली मनाते भी नजर आए.

जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा, ''दिवाली की रोशनी हमें अंधकार से ज्ञान और सच्चाई, विभाजन से एकता, निराशा से आशा की याद दिलाती है. अमेरिका और दुनिया भर के हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को दिवाली की शुभकामनाएं.''

Advertisement

बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में एक दीया जलाते हुए अपनी तस्वीर साझा की. इनके अलावा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. 

— President Biden (@POTUS) November 4, 2021


अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार दिवाली के मायने बेहद अलग हैं. इस साल दिवाली विनाशकारी महामारी के बीच और भी गहरे अर्थ के साथ आ रही है. ये हॉलीडे हमें हमारे देश के सबसे पवित्र मूल्यों की याद दिलाता है.

उन्होंने कोरोना त्रासदी में अपनों को गवाने वालों के लिए संवेदनाएं प्रकट की. कमला हैरिस ने कहा कि हमें उन लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए जिन्होंने इस आपदा में अपनों को खोया है. दुख में एक दूसरे का हाथ थामकर चलना ही इंसानियात है.  

Advertisement

Happy Diwali to everyone celebrating the festival of lights in the US&around the world. This yr #Diwali arrives with an even deeper meaning in midst of a devastating pandemic.The holiday reminds us of our nation's most sacred values: US VP Kamala Harris

(Source: US VP's Twitter) pic.twitter.com/decXhfpcof

— ANI (@ANI) November 4, 2021  

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी भारत में सभी को दिवाली और बंदी छोर दिवस की शुभकामनाएं दी. जानसन ने कहा कि हम सभी के कठिन समय के बाद मुझे आशा है कि यह दिवाली और बंदी छोर दिवस वास्तव में विशेष है. साल का यह समय परिवार और दोस्तों के साथ मिलने का है. जब हम पिछले नवंबर के बारे में सोचते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. 

Happy Diwali and Bandi Chhor Divas to everyone celebrating here in the UK and around the world!
#Diwali pic.twitter.com/iJATgyxQII

— Boris Johnson (@BorisJohnson) November 4, 2021

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement