US: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को हुआ कोरोना, राष्ट्रपति बाइडेन से भी हुई थी मुलाकात

व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी (Jen Psaki) ने बताया कि वह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के संपर्क में आई थीं.

Advertisement
White House press secretary Jen Psaki (Photo- ANI) White House press secretary Jen Psaki (Photo- ANI)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कोरोना संक्रमित
  • मंगलवार को जो बाइडन से हुई थी मुलाकात

व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी कोरोना संक्रमित (Jen Psaki Corona Positive) पाई गई हैं. उन्होंने रविवार को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह आखिरी बार मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के संपर्क में आई थीं. हालांकि दोनों 6 फीट की दूरी पर थे और दोनों ने ही मास्क भी लगाया हुआ था.

वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को ही अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.

Advertisement

बता दें, बाइडेन इस वक्त G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली के रोम शहर गए हैं. वह सोमवार को COP-26 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर पहुंचेंगे. साकी भी बाइडेन के साथ रोम दौरे पर जाने वाली थीं. लेकिन उनकी योजना रद्द हो गई.

साकी ने कहा, ‘जब से मुझे पता चला है कि मेरे परिवार के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. तभी से मैं क्वारंटाइन हूं. मेरी कोरोना रिपोर्ट बुधवार से रविवार तक निगेटिव आई थी. हालांकि रविवार को मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

उन्होंने कहा कि बुधवार से व्हाइट हाउस के कर्मचारियों और राष्ट्रपति या अन्य सदस्यों के साथ मेरा व्यक्तिगत रूप से निकट संपर्क नहीं हुआ है. लेकिन मैं आज पारदर्शिता के लिए बता रही हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं. साकी ने कहा है कि रिपोर्ट निगेटिव आने और 10 दिन के क्वारंटाइन के बाद वह काम पर लौटेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement