यूरोपीय संघ की सैंक्शन लिस्ट में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड!

राजनयिक सूत्रों में से एक ने शुक्रवार सुबह सीएनएन को बताया कि इस पर अभी चर्चा चल रही है, लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या-क्या प्रतिबंध लगाए जाएंगे. 

Advertisement
Putin-Alina Kabaeva Putin-Alina Kabaeva

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर नहीं हुएहैं
  • तलाकशुदा पुतिन ने रिश्ते से इनकार किया है

Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. दोनों मुल्कों के बीच अभी तक समझौते के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित प्रेमिका अलीना काबेवा को भी यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के छठे प्रस्तावित पैकेज में शामिल किया गया है. 

Advertisement

हालांकि अभी तक यूरोपीय संघ ने मसौदा प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राजनयिक सूत्रों में से एक ने शुक्रवार सुबह सीएनएन को बताया कि अभी चर्चा चल रही है, लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या-क्या प्रतिबंध लगाए जाएंगे. 

बता दें कि काबेवा और पुतिन कथित तौर पर तब मिले थे, जब वह एक युवा जिमनास्ट थीं, जिन्होंने यूरोपीय प्रतियोगिताओं और ओलंपिक खेलों में घरेलू स्तर पर कई पदक जीते थे. उन्हें 2004 में एथेंस खेलों में जिमनास्टिक के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था.

जब रूस ने 2014 में सोची में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी तब अपने देश में काबेवा को मशाल वाहक के रूप में चुना गया था. सीएनएन के मुताबिक, यह एक ऐसी घटना है जो रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमियन प्रायद्वीप पर अवैध रूप से कब्जा करने से कुछ समय पहले हुई थी. हालांकि तलाकशुदा पुतिन ने उनके साथ रिश्ते से इनकार किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement