अफगानिस्तान: तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट, 20 से ज्यादा की मौत

अफगानिस्तान के काबुल में बुधवार शाम को एक बम धमाका हुआ. खबर है कि जिस समय यह बम विस्फोट हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Advertisement
काबुल में धमाका काबुल में धमाका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ है, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय यह बम धमाका हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. 

Advertisement

इससे पहले इसी महीने काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हुआ था. काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास हुए इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए थे.

12 दिसंबर को होटल में हमला हुआ था

इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है, क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. अनुमान लगाया गया था कि हमलावर होटल के अंदर मौजूद लोगों को बंदी बनाना चाहते थे.

तालिबान सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां बहुमंजिला काबुल लोंगन होटल से धुआं निकलते देखा. बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में वापसी के बाद से सुरक्षा में सुधार का दावा करता है, लेकिन कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से कई का दावा इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल चैप्टर ने किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement