अमेरिका का दावा, समलैंगिक थे तानाशाह हिटलर

जर्मनी के कुख्यात तानाशाह एडोल्फ हिटलर की मौत के 70 साल बाद उनको लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की ओर से एक नया खुलासा हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि वह समलैंगिक था.

Advertisement
एडोल्फ हिटलर (फाइल, रॉयटर्स) एडोल्फ हिटलर (फाइल, रॉयटर्स)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

कुख्यात तानाशाह एडोल्फ हिटलर के बारे में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कहा जा रहा है कि वह समलैंगिक था.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट यह दावा करती है कि हिटलर ने कई साल ऑस्ट्रिया के एक गे हॉस्टल में गुजारे थे. 1943 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट के लिए तैयार की गई इस रिपोर्ट में हिटलर के बारे में कहा गया कि वह होमोसेक्सुअल और हेट्रोसेक्सुअल दोनों ही था.

Advertisement

70 पेज के इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हिटलर अपने सहयोगी (डिप्टी) रुडोल्फ हेस से सेक्सुअली तौर पर आकर्षित थे. इस रिपोर्ट को ऐन्थ्रपालजिस्ट हेनरी फील्ड ने तैयार की थी. फील्ड व्हाइट हाउस के स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट के सदस्य थे. उनसे हिटलर समेत जर्मनी के शीर्ष स्तर के नेताओं के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने को कहा गया था.

हेनरी फील्ड की ओर से तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि हिटलर 1910 से 1913 के बीच ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना के एक पुरुषों के होस्टल में रह रहे थे. उस वक्त वह बेरोजगार थे और एक पेंटर के रूप में अपनी पहचान बनाने में जुटे थे, लेकिन पिता की विरासत मिलने के बाद ही वह जर्मनी वापस लौटे. फील्ड ने हिटलर के बचपन से लेकर शिक्षा, पसंदीदा संगीत और भाषण शैली को लेकर अध्ययन किया.

Advertisement

ऑफिस ऑफ स्ट्रैटेजिक सर्विसेज फाइल्स ने तब दावा किया था कि हिटलर जिस हॉस्टल में रहते थे वहां बुजुर्ग अपने समलैंगिक इच्छा की पूर्ति के लिए युवकों की तलाश में रहते थे. हिटलर की कामवासना की जानकारी 1920-30 के दशक में उनके दोस्त रहे अर्नेस्ट सेजविक ने जानकारी दी थी.

हालांकि, बाद में इस जर्मन-अमेरिकी ने हिटलर का साथ छोड़ दिया था और नाजी नेतृत्व से बचते हुए ब्रिटेन भाग गए और इसके बाद वह अमेरिका चले गए थे और अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट के लिए काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अमेरिका को जर्मनी के करीब 100 बड़े अधिकारियों के बारे में जानकारी मुहैया कराई.

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना गया कि 'हेस' उपनाम होमोसेक्सुअल सदस्यों का था जिसकी पार्टी का नाम 'फ्रायूलिएन अन्ना' था. हिटलर से जुड़े चैप्टर का अंत करते हुए फील्ड लिखते हैं कि राजनीतिक आउटलुक के कारण उनके जीवन में कई चीजें दोहरी थी. वह दोनों होमोसेक्सुअल और हेट्रोसेक्सुअल थे, समाजवादी और धुर राष्ट्रवादी, दोनों पुरुष और महिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement