अबू धाबी के मंदिर में पहले ही दिन लगा भक्तों का तांता, 65 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर के खुलते ही सुबह के समय करीब 40 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बस और गाड़ियों में भरकर मंदिर पहुंच गए थे. वहीं शाम के समय भी करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर प्रबंधन ने यह भी दावा किया है कि भीड़ ने बिना धक्का-मुक्की के आराम से मंदिर के दर्शन किए.

Advertisement
Swaminarayan Mandir abu dhabi (File Photo) Swaminarayan Mandir abu dhabi (File Photo)

aajtak.in

  • अबू धाबी,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

अबू धाबी में जिस बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन हाल ही में किया गया था, रविवार को उसमें करीब 65 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. इस दिन ही पहली बार जनता के लिए इस मंदिर के दरवाजे खोले गए थे.

मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर के खुलते ही सुबह के समय करीब 40 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बस और गाड़ियों में भरकर मंदिर पहुंच गए थे. वहीं शाम के समय भी करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर प्रबंधन ने यह भी दावा किया है कि भीड़ ने बिना धक्का-मुक्की के आराम से मंदिर के दर्शन किए. इस तरह दिनभर में करीब 65 हजार लोगों ने मंदिर के दर्शन किए.

Advertisement

दर्शन कर हुए संतुष्ट

इस अवसर पर अबू धाबी के सुमंत राय ने कहा कि उन्होंने हजारों लोगों के बीच ऐसा अद्भुत क्रम कभी नहीं देखा. उन्हें चिंता थी कि घंटों इंतजार करना पड़ेगा और वह शांति से दर्शन नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने अद्भुत दर्शन किए और बेहद संतुष्ट हुए.

कर्मचारियों ने की देखभाल

लंदन की एक अन्य तीर्थयात्री प्रवीणा शाह ने भी मंदिर की अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया और कहा कि वह विकलांग हैं और हजारों आगंतुकों के बावजूद कर्मचारियों ने उनकी देखभाल की. उन्होंने आगे कहा,'मैंने सोचा कि मैं लोगों के समुद्र में खो जाऊंगी, लेकिन मैं इस बात से आश्चर्यचकित थी कि यात्रा का प्रबंधन कितनी अच्छी तरह किया गया था.' केरल के बालचंद्र ने कहा कि मैं शांति से दर्शन का आनंद ले पाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement