पढ़ें क्या हैं 9 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

9 नवंबर के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement
देश-दुनिया से जुड़ी 9 नवंबर की बड़ी खबरें. देश-दुनिया से जुड़ी 9 नवंबर की बड़ी खबरें.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

अमेरिका में इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी मिल गई है. इजरायल और हमास की जंग में हमास का एक और कमांडर मारा गया है. वहीं, कतर में 8 भारतीयों को मिली मौत की सजा के खिलाफ भारत ने अपील की है. 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. इंसानी दिमाग में चिप लगाने को मंजूरी

एलन मस्क के स्टार्टअप Neuralink को अमेरिकी एजेंसी FDA की तरफ से ह्यूमन ट्रायल को लेकर क्लीन चिट मिल गई है और आने वाले कुछ महीनों के अंदर वह ट्रायल का प्रोसेस शुरू करेगा. स्टार्टअप का लक्ष्य साल 2030 तक 22 हजार लोगों पर ब्रेन चिप इंप्लांट करना है. बताते चलें कि इस चिप की मदद से आसपास मौजूद लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट तक वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए कमांड दे सकेगा.

Advertisement

2. इजरायल गाजा को नहीं चला सकताः ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस युद्ध के बाद इजरायल, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा. इजरायल गाजा को नहीं चला सकता है. इस संघर्ष के बाद ट्रांजिशन पीरियड संभव है यानी जबतक ये निश्चित नहीं हो जाता कि गाजा पर शासन कौन करेगा, तबतक इजरायल के पास कमान होगी.

3. अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत

अमेरिका के इंडियाना राज्य में जिस भारतीय स्टूडेंट पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ था, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से खेद जताया गया था और वरुण पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

4. टेक्सास के केमिकल प्लांट में लगी आग

अमेरिका के टेक्सास में बुधवार को एक केमिकल प्लांट में आग लगने से भीषण धमाका हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि केमिकल प्लांट के दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से इलाका खाली करने के लिए कहा गया है. टेक्सास के शेफर्ड में केमिकल प्लांट में आग लगने के बाद बड़ा सा धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया.

Advertisement

5. चीन से सख्त नहीं हो सकता अमेरिकाः रामास्वामी

2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ सख्त नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन से सख्त नहीं हो सकता, क्योंकि वो आज की जरूरतों के लिए उस पर निर्भर है.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. हमास का एक और कमांडर मारा गया

इजरायली सेना ने हमास की एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख को मार गिराया है. आईडीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख इब्राहिम अबू-मघसिब को आईएसए और आईडीएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक लड़ाकू जेट हमले में मार गिराया. 

2. यूके की सेफ स्टेट लिस्ट में जुड़ा भारत

यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने अपनी सेफ स्टेट लिस्ट में भारत को भी शामिल कर लिया है. इसका मतलब ये हुआ कि जो भारतीय गैरकानूनी तरीके से यूके में घुसे हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस भेज दिया जाएगा या फिर उनके असाइलम के आवेदन का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा.

3. अफगान तालिबान पर PAK ने बदली नीति

पाकिस्तान ने अफगान तालिबान को लेकर अपनी नीति में बदलाव किया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन के खिलाफ कुछ एक्शन न करने पर पाकिस्तान अफगान तालिबान से नाराज है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगान तालिबान का सहयोग न करने का फैसला लिया है.

Advertisement

4. पॉपुरल वीडियो चैट वेबसाइट Omegle बंद

पॉपुलर वीडियो कालिंग वेबसाइट ओमेगल 14 सालों की सर्विस देने के बाद अब बंद हो गई है. इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने दी है. कंपनी ने यह फैसला ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत मिलने के बाद लिया है.

5. गाजा में जंग के बीच अरब मुल्कों की समिट

इजरायल और हमास में गाजा में चल रही जंग के बीच अरब मुल्कों की समिट होने जा रही है. ये समिट सऊदी अरब में होने वाली है. इस इमरजेंसी मीटिंग में अरब मुल्कों के नेता और ईरान के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. 

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश की तैयारी तेज

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में 21 और 22 नवंबर को आर्टिफिशियल बारिश करवाई जाएगी. लेकिन इससे पहले पायलट स्टडी की जाएगी, जिसमें 13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 

2. कतर में 8 भारतीयों की मौत की सजा के खिलाफ अपील

अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई, जो एक साल से अधिक समय से देश में हिरासत में थे. इसको लेकर पीड़ित परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. इसके चलते अब मोदी सरकार ने सजा के खिलाफ अपील दायर की है.

Advertisement

3. MP-MLA के खिलाफ मामलों की मॉनिटरिंग करेंः SC 

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी-एमएलए (सांसद-विधायकों) के खिलाफ 5,000 से ज्यादा आपराधिक मामलों की तेजी से सुनवाई पर जोर दिया है. SC ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में हाई कोर्ट्स को मामलों को तत्काल निपटाने और निगरानी करने के लिए निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इन केसों की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाए और ट्रायल के लिए एक स्पेशल बेंच गठित की जाए.

4. ये मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बनाः नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा में गुरुवार को जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सीएम नीतीश ने यह तक कह दिया कि मांझी उनकी (नीतीश) की मूर्खता से सीएम बने.

5. प्रचार के दौरान बस से गिरे तेलंगाना के मंत्री केटीआर

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर तेलंगाना चुनाव के लिए गुरुवार को रोड शो कर रहे थे. इस दौरान अचानक बस के ब्रेक लगने से केटीआर और अन्य का संतुलन बिगड़ा और वे वाहन से गिर गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बस की रेलिंग टूट गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement