पढ़ें क्या हैं 27 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

27 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
Republican presidential candidate and former US President Donald Trump attends a campaign event in Waterloo, Iowa, December 19, 2023. (Source: Reuters) Republican presidential candidate and former US President Donald Trump attends a campaign event in Waterloo, Iowa, December 19, 2023. (Source: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिशिगन सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इजरायल के सेना प्रमुख ने कहा कि हमास से जंग अभी और कई महीनों तक जारी रहेगी. वहीं, भारत में कोविड के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 27 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. मिशिगन सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को बड़ी राहत

मिशिगन सुप्रीम कोर्ट से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. मिशिगन सुप्रीम कोर्ट ने उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें ट्रंप के प्राइमरी चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की थी.

2. ट्रंप पर फैसला देने वाले जजों को मिल रही धमकियां

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्राइमरी चुनाव लड़ने से रोक का फैसला देने वाले कोलाराडो सुप्रीम कोर्ट के जजों को धमकियां मिल रहीं हैं. डेनवर पुलिस और एफबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई है. कोलाराडो कोर्ट ने 19 दिसंबर को ट्रंप से जुड़ा फैसला दिया था.

3. न्यूयॉर्क में शख्स ने दो लड़कियों को चाकू से गोदा

न्यूयॉर्क में एक शख्स ने दो लड़िकयों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गईं. हमले के दौरान शख्स 'सभी श्वेत लोगों को मरना होगा' के नारे लगा रहा था. हमलावर की पहचान स्टीवन हचरसन के रूप में हुई है.

Advertisement

4. स्मार्टवॉच पर बैन के खिलाफ कोर्ट जाएगी ऐपल

टेक कंपनी ऐपल अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच सीरीज9 और अल्ट्रा2 पर बैन लगाए जाने के फैसले को अदालत में चुनौती देगी. अमेरिकी सरकार ने इसी महीने पेटेंट विवाद को लेकर ऐपल की दो स्मार्टवॉच की बिक्री पर रोक लगा दी थी.

5. न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया केस

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. अखबार ने आरोप लगाया है कि दोनों प्लेटफॉर्म ने चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के लिए उसकी स्टोरीज का इस्तेमाल किया था.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. अमेरिका में सड़क हादसे में आंध्र के MLA के रिश्तेदारों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में कार दुर्घटना में छह भारतीयों की मौत हुई है. मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के एक विधायक के रिश्तेदार थे. विधायक का नाम पी वेंकेट सतीश कुमार है, जो आंध्र प्रदेश के मुम्मीदिवरम से प्रतिनिधि हैं.

2. जेल से बाहर आते ही फिर अरेस्ट हुए पाक के पूर्व विदेश मंत्री

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी शाह महमूद कुरैशी को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. वो बुधवार को ही जेल से रिहा हुए थे. लेकिन उन्हें दोबारा अरेस्ट कर लिया. उन्हें 9 मई को हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

3. रूस ने कहा- भारत की विदेश नीति दुनिया के लिए नजीर

विदेश मंत्री जयशंकर रूस के पांच दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद रूस ने कहा कि भारत की विदेश नीति सिर्फ रूस के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है.

4. ऑस्ट्रेलिया में सिख ड्राइवर ने पैसेंजर को लौटाए 8 हजार डॉलर

ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में टैक्सी ड्राइवर चरनजीत सिंह अटवाल ने एक यात्री को 8 हजार डॉलर लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. यात्री गलती से पीछे की सीट पर 8 हजार डॉलर (करीब 4.5 लाख रुपये) से भरा बैग भूल गया था, जिसे चरनजीत ने लौटा दिया.

5. इजरायल के आर्मी चीफ बोले- हमास से जंग महीनों तक जारी रहेगी

इजरायल और हमास की जंग अभी खत्म होने के आसार नहीं है. इस बीच इजरायली सेना के प्रमुख हर्जी हलेवी ने जंग अभी और लंबे समय तक जारी रहने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमास से अभी और कई महीनों तक जंगी चलती रहेगी.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. कर्नाटक में कन्नड़ भाषा विवाद पर बोले सीएम सिद्धारमैया

कन्नड़ भाषा विवाद के मामले में सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि नारायण गौड़ा कन्नड़ नाम वाले बोर्ड लगाने पर विरोध कर रहे हैं. हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने कानून अपने हाथ में लिया और कानून के खिलाफ गए.

Advertisement

2. दिल्ली में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब इस वैरिएंट ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. राष्ट्रीय राजधानी में पहला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए हैं. इसके साथ ही देश भर में नए वैरिएंट के अब तक 110 केस सामने आ चुके हैं.

3. 'मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर' पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन

केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों की वजह से इस संगठन पर UAPA के तहत बैन लगाया गया है. इस संगठन पर पांच साल का बैन लगाया गया है.

4. ओलंपिक संघ ने बनाई समिती, WFI से जुड़े काम को देखेगी

भारतीय ओलिंपिक संघ ने WFI को लेकर तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है. भूपेन्द्र सिंह बाजवा इस समिति के चेयरमैन होंगे. एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर इस समिति के सदस्य बनाए गए हैं. ये समिति भारतीय कुश्ती संघ से जुड़े काम को देखेगी.

5. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा बोले- पीएम मंदिरों में समय बिता रहे

Advertisement

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही हलचलों को लेकर कहा है कि देश में धर्म को बहुत ज्यादा अहमियत दी जा रही है और वे इस बात को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री अपना सारा समय मंदिरों में ही दिखता है. इससे मुझे चिंता होती है. इसके बदले मैं ये चाहूंगा कि वे स्कूल जाएं, पुस्तकालय जाएं, विज्ञान के केंद्र जाएं और बार बार मंदिरों का दौरा न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement