Advertisement

विश्व

ऐसे बनी थी 2 अरब डॉलर की कमाई वाली Titanic, देखें Behind The Scene

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/12

ब्रिटेन के साउथ हैम्पटन से न्यूयॉर्क की यात्रा पर निकला टाइटैनिक जहाज आज ही के दिन डूबा था.  14-15 अप्रैल 1912 को रात 11 बजकर 40 मिनट पर टाइटैनिक बर्फ के विशाल टुकड़े से टकराया था. इसके ढाई घंटे बाद ही ये जहाज समुद्र में दफ्न हो गया था.  इसपर 2,224 यात्री सवार थे. इनमें  से 1,500 से ज्यादा यात्री मारे गए थे.

इस त्रासदी पर 1997 में  हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' बनी थी.  फेसबुक पेज ग्राफिक्सपीडिया ने इसकी शूटिंग की फोटो शेयर की है.

  • 2/12

1333 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'टाइटैनिक' के डायरेक्टर जेम्स कैमरन थे. इस फिल्म को 70वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 14 नॉमिनेशन मिले थे. गौरतलब है कि इस रोमांटिक फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने लीड रोल निभाया था.

  • 3/12

फिल्म  को 2 जुलाई,1997 में रिलीज होना था. लेकिन कुछ देरियों के चलते ये 11 दिसंबर,1997 को रिलीज हुई. ज्यादातर फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना था कि टाइटैनिक फ्लॉप रहेगी और फॉक्स और पैरामाउंट  दोनों कंपनी को ले डूबेगी।

Advertisement
  • 4/12

हालांकि इस फिल्म ने सभी अनुमानों को झूठा साबित कर दिया.  ये उस समय तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसकी  ग्लोबल कमाई 1.8 अरब डॉलर थी.

  • 5/12

  फिल्म के खाते में बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स आए थे.  वहीं फिल्म के नाम पर ऑस्कर में सबसे अधिक नॉमिनेशन का रिकॉर्ड है.

  • 6/12

फिल्म 'टाइटैनिक' में 'जैक-रोज' की जोड़ी के रूप में काम करने के बाद लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट रातों रात सुपरस्टार बन गए थे.आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्क्रीन कपल के रूप में उनकी चर्चा होती है.

Advertisement
  • 7/12

केट विंसलेट ने जिमी किमेल के शो के दौरान कहा था, 'लोग हमेशा मुझे और लियो को एक साथ देखकर बहुत खुश हो जाते हैं. 20 साल हो गए हैं लोगों को आज भी हमें साथ देखकर अच्छा लगता है.

  • 8/12

फिल्म के क्लाइमेक्स में  जैक की मदद से रोज लकड़ी के दरवाजे के टुकड़े पर चढ़ जाती है, लेकिन जब जैक उस पर चढ़ने की कोशिश करता है, तो दरवाजा डूबने लगता है.

  • 9/12

इसके बाद जैक तय करता है कि वह पानी में ही रहकर रोज की जिन्दगी बचाएगा और आखिरकार जम जाने की वजह से उसकी मौत हो जाती है. हालांकि हीरो की मौत पर फैन्स पिछले 19 साल से सवाल खड़े आ रहे हैं.



Advertisement
  • 10/12

खुद कैट विंसलेट ने भी कहा कि उसके करेक्टर को अपने लवर की जान बचा लेनी चाहिए थी.  जिम के शो में कैट ने कहा था कि 'मैं सहमत हूं. मेरा मानना है कि जैक भी दरवाजे के उस टुकड़े पर फिट हो सकता था.'

  • 11/12

फिल्म के आखिरी में ग्लोरिया स्टुअर्ट ने एक वृद्ध महिला का रोल किया था. ये क्रू मेंबर में अकेली थी जिनका जन्म 1912 से पहले हुआ था. 87 साल की उम्र में  ये ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी.

  • 12/12

दिलचस्प बात यह कि फिल्म के क्लाइमैक्स में जिस पानी में सब यात्री डूब जाते हैं. वह पानी की गहराई केवल तीन फीट थी. वहीं फिल्म खत्म होने के बाद उस जहाज को कूड़े में बेच दिया था.

Advertisement
Advertisement