Advertisement

विश्व

अमेरिका की तुलना में कितनी है नॉर्थ कोरिया की ताकत...

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/16

उत्तर कोरिया पर कई तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. इसके बावजूद भी उत्तर कोरिया अपनी ताकत बढ़ाने में लगा रहता है. फिलहाल नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच विवाद चरम पर है.

  • 2/16

एक ओर अमेरिका तानाशाह किम जोंग उन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर नॉर्थ कोरिया पाबंदी मानने को तैयार नहीं है और हमले की धमकी दे रहा है.

  • 3/16

18 अक्टूबर को तानाशाह परमाणु लैस मिसाइल टेस्ट करने वाला है. अब नॉर्थ कोरिया अमेरिका के लिए सिरदर्द बन चुका है. आइए जानते हैं अमेरिका और नॉर्थ कोरिया दोनों की सैन्य ताकत कितनी है.

Advertisement
  • 4/16

नॉर्थ कोरिया के पास कुल 1 करोड़ 30 लाख सैनिक हैं. वहीं अमेरिका के पास 14 करोड़ 52 लाख सैनिक हैं.

  • 5/16

मिलिट्री सैटेलाइट मेंअमेरिका इतना ताकतवार है कि अगर नॉर्थ कोरिया में एक चिड़िया भी उड़ती दिख जाए तो अमेरिकी सैटलाइट उस पर भी ड्रोन हमला कर सकती है. अमेरिका के पास कुल 123 मिलिट्री सेटेलाइट हैं जबकि नॉर्थ कोरिया के पास एक भी नहीं.

  • 6/16

उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका अब सतर्क हो गया है और दक्षिण कोरिया व जापान के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास भी जारी है.

Advertisement
  • 7/16

नॉर्थ कोरिया के पास 100 अटैक हेलिकॉप्टर हैं जबकि अमेरिकी सेना के पास 1830 अटैक हेलिकॉप्टर हैं.

  • 8/16

नॉर्थ कोरिया के पास 76 सबमरीन है तो वहीं अमेरिका के पास 81 हैं यानी यहां भी अमेरिका काफी आगे है. अमेरिका के पास न्यूक्लियर सबमरीन भी हैं जबकि नॉर्थ कोरिया के पास नहीं.

  • 9/16

नॉर्थ कोरिया के पास जहां 10 या उससे कुछ ज्यादा न्यूक्लियर बम हैं तो वहीं अमेरिका के पास 7 हजार से ज्यादा हैं.

Advertisement
  • 10/16

नॉर्थ कोरिया के पास कुल 944 एयरक्राफ्ट हैं. वहीं अमेरिका के पास उससे 15 गुना ज्यादा (13,762) एयरक्राफ्ट हैं.

  • 11/16

नॉर्थ कोरिया के पास जहां 5025 टैंक हैं,  तो वहीं अमेरिका के पास 5884 टैंक्स हैं.

  • 12/16

नॉर्थ कोरिया के पास जहां 130 जंगी जहाज हैं तो वहीं अमेरिका के पास 441 जंगी जहाज हैं जो काफी आधुनिक हैं.

  • 13/16

10 अक्टूबर को अमेरिकी मिलिट्री के बॉम्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊपर उड़ान भरी थी. अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी.

  • 14/16

 कुल मिलाकर मिलिट्री पॉवर की बात की जाए तो अमेरिका नॉर्थ कोरिया से बहुत आगे है. जंग के दौरान तो नॉर्थ कोरिया अमेरिका के सामने शायद एक दिन भी नहीं टिक पाएगा.

  • 15/16

हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन कह चुके हैं कि पहला बम गिरने तक अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक प्रयास जारी रखेगा.

  • 16/16

10 अक्टूबर को अमेरिकी मिलिट्री के बॉम्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊपर उड़ान भरी थी. इससे अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी.

फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स और एपी

(नोट: सारे आंकड़े विभिन्न वेबसाइटों से लिए गए हैं.)

Advertisement
Advertisement