Advertisement

विश्व

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • 1/10

कैलिफोर्निया के कपल जेम्स और एश्ले ने माउंट एवरेस्ट पर जाकर शादी की. दरअसल 35 साल के जेम्स और 32 की एश्ले चाहतीं थी कि उनकी शादी अलग तरह से हो.

  • 2/10

इसके लिए दोनों अपने साथ  फोटोग्राफर चार्लेटन को भी ले गए थे ताकि हर पल कैमरे में सहेज कर रख सकें.

  • 3/10

इस शादी की सबसे खास बात यह थी कि एश्ले ने 17000 फीट ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप तक का सफर वेडिंग ड्रेस पहनकर ही पूरा किया.  

Advertisement
  • 4/10

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पिछले साल से अपनी शादी का प्लान कर रहे थे. माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई के लिए दोनों ने कई महीनों तक ट्रेनिंग ली थी.

  • 5/10

डेली मेल से बातचीत में एश्ले ने कहा कि कई बार डिस्कशन के बाद हमने तय किया कि हम पारंपरिक तौर-तरीकों से शादी नहीं करेंगे.

  • 6/10

वहीं, फोटोग्राफर चर्चिल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि एवरेस्ट में टेम्परेचर -8 डिग्री से 10 डिग्री तक का था.  बेस कैंप पहुंचे तो हमें बताया गया कि शादी की रस्म निभाने के लिए हमारे पास केवल डेढ़ घंटे हैं.

Advertisement
  • 7/10

लेकिन हम केवल एक घंटे में ही सारी रस्मों को खत्म कर वापस लौट आएं थे. आगे देखें जेम्स और एश्ले की शादी की चुनिंदा फोटोज

  • 8/10


  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement
Advertisement