टीएमसी का प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग से SIR प्रक्रिया और BLO मौत के मामलों पर चर्चा करेगा. पार्टी SIR प्रक्रिया के जल्दबाजी में लागू किए जाने और वोटरों के नाम काटने की संभावित साजिश पर सवाल उठा रही है. टीएमसी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को चुनाव प्रक्रिया के समय और BLO की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके चलते आज टीएमसी के नेता अपनी चिंताएं चुनाव आयोग के सामने रखेंगे.