प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया और टीएमसी सरकार पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने 2026 के विधानसभा चुनाव में बंगाल की सत्ता में परिवर्तन का भरोसा भी जताया. रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने माँ काली का जयघोष किया, जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है.