एयरपोर्ट के फ्लाईओवर से छलांग लगाने से शख्स की मौत, इंफाल से आया था कोलकाता

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक हादसा हो गया, यहां फ्लाईओवर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के बाद व्यक्ति की पहचान मणिपुर के इम्फाल निवासी ओइनम रंजन सिंह के रूप में की गई है.

Advertisement
फ्लाईओवर से कूदने की वजह से हुई मौत (प्रतीकात्मक फोटो) फ्लाईओवर से कूदने की वजह से हुई मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाईओवर से कथित तौर पर कूदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.  भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे के करीब हुई.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्ति फ्लाईओवर से गिरने के बाद हवाईअड्डे के सिटी-साइड आगमन क्षेत्र में गिर गया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान मणिपुर के इम्फाल निवासी ओइनम रंजन सिंह के रूप में की गई है. उन्होंने आगे कहा कि घटना होने के बाद हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत रंजन सिंह की जांच की और उसे अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है

कोलकाता हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक धन्मजय राव ने कहा NSCBI पुलिस स्टेशन के कर्मचारी घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में बारासात के एक सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि रंजन सिंह ने फ्लाईओवर से क्यों छलांग लगाई थी, इसके कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: 'आरजी कर की घटना पर राजनीति कर CM को बदनाम कर रहे हैं पीड़िता के माता-पिता...', पश्चिम बंगाल के मंत्री का बयान

उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है और घटना किस वजह से हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि इंफाल निवासी कुछ दिन पहले ही कोलकाता आया था और रविवार को वो वापस लौटने वाला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement