कोलकाता: चलती टैक्सी में सवार यात्रियों से 2.66 करोड़ रुपये की लूट, टैक्सी ड्राइवर मौके से गायब

कोलकाता में दो अज्ञात बदमाशों ने चलती टैक्सी में विदेशी मुद्रा कंपनी के दो कर्मचारियों से 2.66 करोड़ रुपये लूट लिए. घटना फिलिप्स मोड़ और कमरडांगा इलाके के बीच हुई. बदमाशों ने हथियार दिखाकर टैक्सी रोकवाई और नकदी से भरे बैग लेकर फरार हो गए. टैक्सी ड्राइवर भी लापता है. पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

कोलकाता में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. एक फॉरेन एक्सचेंज फरिम के दो कर्मचारी जब 2.66 करोड़ रुपये की नकदी लेकर टैक्सी से बैंक जा रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए. यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई जिससे पूरे कोलकाता में हड़कंप मच गया.

जबरन टैक्सी में घुसे
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे हुई. दोनों कर्मचारी SN बनर्जी रोड स्थित अपने कार्यालय से पार्क सर्कस स्थित बैंक जाने के लिए एक टैक्सी में सवार हुए थे. जब टैक्सी फिलिप्स मोड़ के पास पहुंची, तभी दो अज्ञात युवक जबरन टैक्सी में घुस गए. उन्होंने हथियार दिखाकर टैक्सी चालक को कमरडांगा इलाके की ओर चलने को मजबूर किया.

Advertisement

करोड़ों रुपये से भरे बैग लेकर फरार
कमरडांगा पहुंचते ही बदमाशों ने टैक्सी का डिक्की खुलवाया और उसमें रखे करोड़ों रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए. लूट के बाद टैक्सी ड्राइवर भी मौके से गायब हो गया, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया है.

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. लूट की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास की दुकानों के मालिकों से पूछताछ की जा रही है. लूट की घटना में जिन कर्मचारियों से रुपये लूटे गए, उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं.

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या घटना में टैक्सी ड्राइवर की मिलीभगत थी या वह भी डर के कारण भाग गया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement