कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक इलाके से एक व्यक्ति को 120 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रामकृष्ण महतो (26) के रूप में हुई है, जो पूर्व बर्धमान जिले के केतुग्राम का निवासी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी रामकृष्ण महतो एक लंबी दूरी की बस से कोलकाता पहुंचा था, जैसे ही वह बस से उतरा, एसटीएफ की टीम ने उसे संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 120 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस मिलने से पुलिस के कान खड़े हो गए और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में महतो ने कारतूसों की सप्लाई और उनके स्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. अब उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कारतूस कहां से लेकर आया था और इन्हें किसे या कहां पहुंचाना था.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या महतो किसी बड़े हथियार तस्करी गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल उसके मोबाइल फोन और अन्य सामानों की जांच की जा रही है ताकि किसी और संलिप्त व्यक्ति या नेटवर्क का पता चल सके.
एसटीएफ के अनुसार, कोलकाता में हाल के सालों में अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी के मामले बढ़े हैं, जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस गिरफ्तारी को एसटीएफ की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
aajtak.in