कोलकाता: पुलिस ने रिहा कराया बिस्किट कारोबारी, बदमाशों ने अपहरण कर मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

कोलकाता पुलिस ने मालदा जिले में बदमाशों के चंगुल से एक कारोबारी को रिहा करा लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. कारोबारी की पत्नी ने शिकायत में बताया कि किडनैपर्स ने बिजनेसमैन को छोड़ने के लिए 20 लाख की मांग की थी. पीड़ित के टावर लोकेशन की जांच से मामले के खुलासे में मदद मिली.

Advertisement
Kolkata Police. सांकेतिक फोटो (Photo credit: Kolkata Police on X)) Kolkata Police. सांकेतिक फोटो (Photo credit: Kolkata Police on X))

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

कोलकाता पुलिस ने मालदा जिले से एक कारोबारी को रिहा कर लिया है, जिसका कथित तौर पर कोलकाता से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति बिस्किट कंपनी का मालिक नहीं, बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर है.  

पुलिस ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की पत्नी ने गरफा थाने में कथित अपहरण और रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि किडनैपर्स ने बिजनेसमैन को छोड़ने के लिए 20 लाख की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित की टावर लोकेशन का पता लगाकर मालदा जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की और पीड़ित कारोबारी को मालदा के मुथाबारी गांव से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया.

Advertisement

'मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार'

पुलिस ने बताया इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और व्यापारी का अपहरण में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पीड़ित व्यक्ति बिस्किट कंपनी का मालिक नहीं, बल्कि बिस्किट कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है. वह कोलकाता के गरफा थाना इलाके के रुचिरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement