कोलकाता: भूख हड़ताल पर बैठेंगे जूनियर डॉक्टर, सरकार को दी 24 घंटे की डेडलाइन खत्म

आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 6 डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अपनी 10 मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 24 घंटे की डेडलाइन दिए जाने के बाद डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

Advertisement
भूख हड़ताल पर बैठेंगे जूनियर डॉक्टर (Photo: PTI/file)) भूख हड़ताल पर बैठेंगे जूनियर डॉक्टर (Photo: PTI/file))

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. अब डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को दी 24 घंटे की समयसीमा खत्म होने के बाद भूख हड़ताल की घोषणा की है. 

Advertisement

आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 6 डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अपनी 10 मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 24 घंटे की डेडलाइन दिए जाने के बाद डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.

जारी रहेगा डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

इससे पहले अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा करते हुए डॉक्टरों ने कहा था कि वे काम पर लौटेंगे लेकिन धर्मतला मेट्रो चैनल क्षेत्र में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. दुर्गा पूजा उत्सव के बीच जूनियर डॉक्टर धर्मतला मेट्रो चैनल पर धरने पर बैठेंगे.

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठे हैं और आगे भी धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह टिप्पणी किए जाने के एक दिन बाद कि डॉक्टरों को इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट दोनों विभागों में ड्यूटी सहित आवश्यक कार्य करना चाहिए, पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को पूर्ण रूप से काम बंद कर दिया था. 

Advertisement

अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग है कि राज्य सरकार अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता सहित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दे. दरअसल 42 दिनों के विरोध के बाद डॉक्टरों ने 21 सितंबर को आंशिक रूप से सरकारी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए थे. 

वे 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ काम बंद करो आंदोलन पर थे. मंगलवार को आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने बंगाल सरकार पर उनकी मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार 2 अक्टूबर को बड़े स्तर पर रैली निकालने की घोषणा की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement