भेड़ियों का आतंक बहराइच में जारी है. भेड़िये ने फिर से 10 साल के बच्चे पर हमला किया. बच्चा रात के वक्त अपने घर में जा रहा था, तभी भेड़िए ने हमला कर दिया. बच्चे के गले और गाल पर भेड़िए ने काट लिया. गांव वाले इतने डरे हैं कि उन्होंने भेड़िए के शक में एक कुत्ते को मार दिया.