नोएडा के रहने वाले दो दोस्तों, नदीम और रोहित ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है कि महज एक गमले भर की जगह में आ बिना मिट्टी या जमीन के घर या गार्डन में सब्जियों या फूलों के पौधे लगा सकते हैं. क्या है ये 'एयरोपोनिक टावर', जाननें के लिए देखें ये रिपोर्ट.