2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मुद्दे तैयार कर रही हैं. ऐसा ही एक मुद्दा यूपी में रामचरितमानस को लेकर चल रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर हर रोज नई लड़ाई छिड़ती जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में नारेबाजी हो रही है, तो कहीं उनका विरोध हो रहा है. देखें ये वीडियो.
All political parties have started preparations for 2024.elections. Meanwhile, in UP, politics has stirred up over statement of Swami Prasad Maurya on Ramcharitmanas. He is facing huge protest. Watch this video for more.