उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ जिसमें भूसे से भरा ट्रक टर्न लेते समय डिवाइडर से टकरा गया और पास से गुजर रही सरकारी बोलेरो वाहन पर पलट गया. इस हादसे में बोलेरो के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही ट्रक का पहिया डिवाइडर पर चढ़ा, उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह बोलेरो को छूते हुए उस पर पलट गया. हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया जबकि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी.