सावन की शिवरात्रि के अवसर पर देश भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. महादेव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्त लंबी कतारों में लगे हैं और 'बम बम भोले' के जयकारे लगा रहे हैं. दूर-दूर से कांवड़िये भी पवित्र नदियों का जल लेकर महादेव का अभिषेक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया.