समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अन्य नेताओं के संसद के पास एक मस्जिद में जाने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि मस्जिद में राजनीतिक बैठक की गई. इस विवाद के बीच बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे ने मस्जिद के बाहर प्रदर्शन का प्लान रद्द कर दिया. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. पत्र में समाजवादी पार्टी के सांसद पर दोहरे लाभ के पद पर होने का आरोप लगाया गया है.