प्रयागराज कुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है और उन्हें नेहरू पार्किंग में पार्क करने का निर्देश दिया जा रहा है. केवल यूपी 70 नंबर की गाड़ियों को जाने की अनुमति दी जा रही है. यह व्यवस्था जाम की स्थिति से बचने के लिए की गई है. पुलिस बल पूरी तरह से तैनात है और सख्ती से इन नियमों का पालन करवा रहा है. सरकारी बसों को छूट दी गई है. देखें आज तक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव की ये खास रिपोर्ट.