उत्तर प्रदेश में स्कूलों को मर्ज करने के खिलाफ़ समाजवादी पार्टी ने पीडीए पाठशाला चलाई. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ग से गणेश जहाँ पढ़ाया जाता है. वहाँ समाजवादी पार्टी से गधा पढ़ाने लगी है." इसके बाद दोनों तरफ से नई सियासी वर्णमाला चलने लगी. समाजवादी पार्टी ने कहा कि ग से गणेश में ग से गधा होता है और उनके लिए गरीब है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के लिए ग से गधा हो सकता है. बच्चों को न से नाथूराम गोडसे पढ़ाया जा रहा है.