महाकुंभ यात्रा के दौरान ट्रेनों में तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएँ सामने आई हैं. समस्तीपुर में यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शीशे तोड़े. क्या इस तरह की हिंसा से तीर्थ यात्रा का पुण्य मिल सकता है? सनातन धर्म के अनुसार, तीर्थ यात्रा एक पवित्र अनुष्ठान है जिसमें व्यक्ति का आचरण शुद्ध होना चाहिए. क्या भक्ति की जगह शक्ति और श्रद्धा की जगह क्रोध ले रहा है? यह रिपोर्ट महाकुंभ यात्रा के दौरान हो रही हिंसा पर प्रकाश डालती है.