उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंडन नदी किनारे बसे गांवों में गंभीर स्वास्थ्य संकट गहरा गया है, जहां ग्रामीण बढ़ते कैंसर के मामलों के लिए दूषित पानी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. एक ग्रामीण के अनुसार, "लगभग पिछले 1 साल से जो है ना 12-13 बंदे गुजर चूके हैं इस बिमारी से". हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाए और पानी की जांच कराई, लेकिन जांच में कोई भारी धातु या हानिकारक पदार्थ नहीं पाए गए.