उत्तर प्रदेश में उर्दू भाषा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. CM योगी और सपा नेता अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस छिड़ चुकी है. इस मुद्दे पर योगी ने समाजवादी पार्टी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है, जबकि अखिलेश ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि मौलवी और योगी दोनों ही जरूरी हैं.