पीलीभीत के नानक नगरी गाँव में कई सिख परिवार प्रलोभनों के कारण ईसाई बने और फिर अपने सिख धर्म में लौट आए. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बीमारी से मुक्ति, पैसे और नौकरी के वादे किए गए, लेकिन एक व्यक्ति के अनुसार यह सब "खाली झूठ है".