यूपी के लखनऊ में कुकरैल नदी के 50 मीटर दायरे में बने घरों पर प्रशासन द्वारा यहां लाल निशान लगाए गए हैं. अब लोगों को यहां बुलडोजर एक्शन का डर है. सवाल है क्या वाकई ये जमीन अवैध है? आखिर लखनऊ में जो मकान दशकों से थे वैध, अचानक कैसे हुए अवैध? देखें ये रिपोर्ट.