जौनपुर में अतुल सुभाष के ससुराल पर ताला लगा हुआ है और परिवार गायब है. मोहल्ले में सन्नाटा है और लोग घर को टकटकी लगाकर देख रहे हैं. बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए पहुंचने वाली है. निकिता की मां निशा और भाई रात को काली बाइक से निकल गए. देखें जौनपुर में अतुल सुभाष के ससुराल से आजतक की रिपोर्ट.