एकेडमी के बाहर कार खड़ी करने से रोका, युवकों ने संचालक को बेरहमी से पीटा, Video

एकेडमी के सामने कार खड़ी करने से मना करने पर युवक से दबंगों ने सरेआम मारपीट कर दी और भाग गए. मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना यूपी के गाजियाबाद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
डांस एकेडमी के संचालक से मारपीट. डांस एकेडमी के संचालक से मारपीट.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में कुछ दबंगों ने दूसरे युवक को बेरहमी से पीट दिया. उस पर जमकर लात, घूंसे और डंडे बरसाए. मारपीट से युवक को गंभीर चोट आई है. विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था. युवक ने दबंगों से डांस एकेडमी के बाहर कार पार्क करने से मना किया था. इस बात से नाराज होकर दंबगों ने उसे जमकर पीटा. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

शालीमार गार्डन थाना एरिया की है घटना

दरअसल, घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को हुई थी. यहां पर मौजूद डांस एकेडमी के सामने कुछ युवकों ने अपनी कार खड़ी कर दी थीं. डांस एकेडमी के संचालक सुरजीत ने कार पार्क होते हुए देखा तो कार चालकों को एकेडमी के आगे गाड़ी खड़ी करने से मना किया. 

देखें वीडियो...

गुस्साए युवकों ने जमकर की मारपीट

सुरजीत के कार पार्किंग से मना करने पर दंबगों को गुस्सा आ गया. उन लोगों की सुरजीत से बहस होने लगी. देखते ही देखते दबंगों ने सुरजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि दिन-दहाड़े सुरजीत के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है.

पांच युवक मिलकर उसे जमकर पीट रहे हैं. उस पर लात, घूसे और लाठी बरसा रहे हैं. आस-पास खड़े लोग सुरजीत को बचाने के लिए भी आगे नहीं आते हैं. काफी देर तक जब युवकों ने सुरजीत को पीटना बंद नहीं किया तब कहीं जाकर कुछ राहगीर आगे बढ़े और उन्हें सुरजीत को पीटने से रोका. इसके बाद पीटने वाले युवक मौके से भाग गए. 

Advertisement

मारपीट में सुरजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. सुरजीत ने थाने में जाकर दंबगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

मामले पर यह है पुलिस का कहना

मामले पर गाजियाबाद एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि पार्किंग विवाद में डांस एकेडमी संचालक से कुछ युवकों ने मारपीट की है. संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटना की वीडियो भी सामने आया है. उसके आधार पर मारपीट करने वाले युवकों को पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement