बुढ़ापा आ गया लेकिन अथॉरिटी ने एक न सुनी, लखनऊ में लापरवाही का अनोखा केस

लखनई में एक युवक अपनी समस्या के लिए लखनऊ विकास प्रधिकरण में चक्कर लगाते लगाते बुजुर्ग हो गया लेकिन उसकी समस्या का समाधान न हो सका. प्रधिकरण से थक हारकर वो शख्स वरिष्ठ नागरिक समाधान दिवस में पहुंचा. तब लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC ने उसकी बात सुनकर 15 दिन में समाधान करने का आदेश दिया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:25 AM IST

लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक अपनी समस्या के लिए लखनऊ विकास प्रधिकरण में चक्कर लगाते लगाते बुजुर्ग हो गया लेकिन उसकी समस्या का समाधान न हो सका. प्रधिकरण से थक हारकर वो शख्स वरिष्ठ नागरिक समाधान दिवस में पहुंचा. तब लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC ने उसकी बात सुनकर 15 दिन में समाधान करने का आदेश दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रजनी खंड में रहने वाले हवलदार सिंह अपने स्कूल की लेवी की गणना व शमन मानचित्र पास कराने के लिए तब से लखनऊ विकास प्राधिकरण का चक्कर लगा रहे हैं जब वह युवा थे.

बुजुर्ग हो गए प्रार्थी लेकिन सुनवाई न हो सकी

अब वह वरिष्ठ नागरिक हो गए लेकिन उनके मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि जब वरिष्ठ नागरिक समाधान दिवस में लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचे तो इस दौरान विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने तत्काल सुनवाई कर 15 दिन में प्रकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

15 दिन में पूरा हो काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक टिकैत राय एलडीए कॉलोनी के रहने वाले हवलदार सिंह अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे थे. लखनऊ विकास प्राधिकरण इसमें इनकी स्कूल की लेवी की गणना वास चमन मानचित्र पास करना था. जो नहीं हो सका. मामले को सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन में चार्ज करके पूरे प्रकरण की रिपोर्ट पेश की जाए और इनका काम का तुरंत निस्तारण किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement