नोएडा: अब जिम, स्विमिंग पूल और योग सेंटर में रखना होगा महिला ट्रेनर, नहीं तो होगा एक्शन

गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में सभी जिम, स्विमिंग पुल व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य है. जिले में निर्देश का पालन न करने वाले सभी केंद्रों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

Advertisement
यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है. इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर में खेल विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध रूप से जिम व स्विमिंग पुलों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और उनको रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन ने महिला आयोग की सिफारिश पर बड़ा कदम उठाया है. गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में सभी जिम, स्विमिंग पुल व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त करना अनिवार्य है. जिले में निर्देश का पालन न करने वाले सभी केंद्रों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

खेल विभाग ने निर्देश जारी किया
गौतमबुद्ध नगर की खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सभी होटलों, स्कूलों, सोसाइटियों सहित पूरे जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को रखना अनिवार्य है. इसके लिए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अब महिला आयोग के आदेश आने के बाद इसको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है. जिले में चल रहे सभी जिम, स्विमिंग पूल में योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर वर्तमान में चल रहे पुरुष ट्रेनर के साथ काम करेंगी. इसके लिए खेल विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

मिल रही थी कई शिकायतें
अनीता नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले साल कई ऐसी शिकायत आई थी. जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए खेल विभाग के द्वारा सोसाइटियों, स्कूल होटल, जिम व योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे. इस कदम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वही महिलाओं को सुरक्षा व सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा.

लगातार की जा रही कार्रवाई
खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों में महिला ट्रेनर को नियुक्त करने के साथ ही अवैध जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले वर्ष में जिले में अवैध रूप से चल रहे 198 केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिले में अवैध रूप से चल रहे जिम, स्विमिंग पूल व योग केंद्रों के खिलाफ विभाग के द्वारा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement