प्लेटफॉर्म बना प्रसव कक्ष! झांसी स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

भुसावल से मथुरा जा रही एक महिला को झांसी स्टेशन पर प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने प्लेटफॉर्म पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. रेलवे स्टाफ की तत्परता से मां-बच्ची की जान बचाई गई. दोनों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • झांसी,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला ने चलते सफर में अचानक हुए प्रसव पीड़ा के दौरान प्लेटफॉर्म पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रेलवे की सतर्कता और मानवीय संवेदनाएं यात्रियों के लिए जीवनरक्षक बन सकती हैं.

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से भुसावल की रहने वाली मोनिका भोसले सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थीं और मथुरा जा रही थीं. यात्रा के दौरान अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. झांसी रेलवे मंडल के सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सुनेले ने बताया कि जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची, तो स्टेशन पर मौजूद स्टाफ को सूचना दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झांसी में जन्मदिन पार्टी बना मातम, 15 वर्षीय लड़का डैम में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और महिला कांस्टेबल (RPF) तुरंत मौके पर पहुंचे और मोनिका को ट्रेन से सावधानीपूर्वक नीचे उतारा गया. प्लेटफॉर्म पर ही प्राथमिक चिकित्सा की मदद से उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. हालांकि मोनिका शुरुआत में आगे की यात्रा जारी रखना चाहती थीं, लेकिन रेलवे मेडिकल स्टाफ ने उन्हें समझाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को राजी किया.

वहीं, एहतियात के तौर पर मां और नवजात दोनों को झांसी रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने रेलवे मेडिकल टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement