UP: पैसों की तंगी से मां-बेटे ने जहर पीकर दे दी जान, कर्ज से थे दोनों परेशान

यूपी के इटावा में आर्थिक परेशानियों से तंग आकर मां-बेट ने जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वो पैसों की कमी और कर्ज से परेशान थे. महिला के पति की जनवरी में ही मौत हो गई थी. इसके बाद बेटा फुटपाथ पर कपड़े बेचकर किसी तरह घर की जिम्मेदारियां उठा रहा था.

Advertisement

aajtak.in

  • इटावा,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में आर्थिक तंगी की वजह से मां-बेटे ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 55 वर्षीय महिला और उसके बेटे ने  वित्तीय समस्याओं को लेकर जान दे दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ ​​दीपू सोनी (28) और उनकी मां सुमन देवी (55) ने शुक्रवार रात नई बस्ती के साईं कॉलोनी में अपने घर में जहरीला पदार्थ पी लिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई जब सुमन देवी की बेटी ने सुबह उनका हालचाल जानने के लिए उन्हें फोन किया और फोन का जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों को सूचित किया. जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया मौके पर पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़ा तो एक कमरे में दोनों शव मिले.

उन्होंने बताया कि पास में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल और सल्फास की एक खाली बोतल भी पड़ी मिली. परिजनों के मुताबिक सुमन देवी और दीपक आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

पड़ोसियों ने बताया कि सुमन देवी के पति की जनवरी में मौत हो गयी थी. उनकी मौत के बाद दीपक फुटपाथ पर कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. एएसपी ने कहा, उसके पिता ने घर बनाने के लिए कर्ज भी लिया था जिससे परिवार परेशान था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement