मुजफ्फरनगर हत्याकांड: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार 'कातिल' भाइयों का वीडियो वायरल... खून से सनी शर्ट, हाथ में पिस्टल और जुबान पर- 'बाप का बदला ले लिया'

मुजफ्फरनगर जिले में बीते दिनों हुए किसान रविंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान भाइयों के पैर में गोली लगी है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

Advertisement
मुजफ्फरनगर हत्याकांड के आरोपी अरेस्ट मुजफ्फरनगर हत्याकांड के आरोपी अरेस्ट

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बीते दिनों हुए किसान रविंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान भाइयों के पैर में गोली लगी है. उनके पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. इस बीच दोनों भाइयों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो वारदात के बाद बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि 'अपने बाप का बदला ले लिया.' 

Advertisement

दरअसल, 19 मई को बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा माजरा गांव में 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गांव के ही दो सगे भाई विक्की और निखिल ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्यारोपियों का वीडियो नीचे देखें- 

इतना ही नहीं हत्यारोपी भाइयों ने इंस्टाग्राम पर बदला लेने का पोस्टर जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. अब इन हत्यारोपियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों भाई जब बाइक से भाग रहे थे तो उसी दौरान पीछे बैठे एक भाई ने अपने मोबाइल से ये वीडियो बनाया था. जिसमें एक भाई के हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है तो वहीं बाइक चला रहे दूसरे भाई के कपड़े खून से सने हुए दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दोनों भाई कह रहे हैं है कि 'हमने अपने बाप का बदला ले लिया.'

Advertisement

एनकाउंटर के बाद दोनों भाई गिरफ्तार 

वारदात के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थीं, जिन्होंने बुधवार देर रात इन भाइयों को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी भाइयों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. 

ये थी रंजिश की वजह 

बताया जा रहा है कि मृतक किसान रविंद्र सिंह 20 साल पूर्व 'हत्यारे' भाइयों- विक्की और निखिल की मां को गांव से अपने साथ लेकर चला गया था. हालांकि, कुछ दिन बाद मां लौटकर गांव में आ गई थी. विक्की और निखिल तभी से बदले की आग में जल रहे थे. घटना के दो-तीन साल बाद रविंद्र भी उसी गांव में आकर रहने लगा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement