UP: हाथ-पैर पकड़कर पुलिस ने महिला को घसीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हरदोई पुलिस की संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. फरियाद करने आई महिला को सड़क पर खींचते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अमानवीय है. संज्ञान लेकर तत्काल विभागीय जांच करके कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जो कि शनिवार का एसपी ऑफिस के बाहर का है. इसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला के हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले जाती हुई दिख रही हैं. पुलिसकर्मी उसे सड़क से थाने तक खींचते हुए ले गईं. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. 

दरअसल, पिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का उसके पति से काफी समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को महिला एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची. फरियाद देने की बजाय वो एसपी आफिस की दीवार पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी. जान देने की भी कोशिश करने लगी. ये देख वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं.

Advertisement

सड़क पर खींचते हुए ले गईं महिला थाने

इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे दीवार से उतारा. फिर हाथ-पैर पकड़कर सड़क पर खींचते हुए उसे महिला थाने ले गईं. बताया जा रहा है कि इस महिला ने कुछ महीने पहले भी पुलिस क्लब की दीवार पर चढ़कर धोती से फंदा बनाकर जान देने की कोशिश की थी. समय रहते लोगों ने देख लिया था और बचा लिया गया था.  

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभी एक वीडियो संज्ञान में आया है. उसमें दिख रही महिला विक्षिप्त है. वो दीवार पर चढ़ गई थी. उसको किसी तरह उतारा गया. फिर पीआरडी की एक महिला कांस्टेबल और पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने महिला की टांग पकड़कर उसे उठाकर ले गईं. इस दौरान महिला गिर गई तो उसे घसीटते हुए ले जाया गया. यह बहुत ही अमानवीय है. संज्ञान लेकर तत्काल विभागीय जांच करके कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement