'बंटी' के बाद 'बबली' भी सलाखों के पीछे, 10 करोड़ की ठगी करने वाली रिचा भार्गव गिरफ्तार

वाराणसी में 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली रिचा भार्गव उर्फ बबली को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. रिचा, पहले से जेल में बंद फ्रॉड आरोपी शरद भार्गव उर्फ बंटी की पत्नी है. पुलिस के अनुसार रिचा व्यापारियों से पैसे लेकर धोखाधड़ी करती थी और फाइनेंशियल लेनदेन संभालती थी. उसके खिलाफ कई थानों में फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में रिचा भार्गव उर्फ 'बबली'.(Photo: Roshan Jaiswal/ITG) पुलिस की गिरफ्त में रिचा भार्गव उर्फ 'बबली'.(Photo: Roshan Jaiswal/ITG)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

वाराणसी में करोड़ों की ठगी करने वाले चर्चित फ्रॉड शरद भार्गव उर्फ बंटी के बाद अब उसकी पत्नी रिचा भार्गव उर्फ बबली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिचा पर व्यापारियों से करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. वाराणसी पुलिस ने उसे हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया है.

दरअसल, रिचा भार्गव की गिरफ्तारी 7 जनवरी को थाना कुंडली क्षेत्र के टीडीआई मॉल स्थित करीम रेस्टोरेंट से की गई. पुलिस के मुताबिक रिचा लंबे समय से फरार चल रही थी और अलग-अलग जगहों पर रहकर अपना ठिकाना बदल रही थी. उसका पति शरद भार्गव पहले ही 2025 में गिरफ्तार किया जा चुका है और इस समय वाराणसी जेल में बंद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी: रोपवे के झूलते वीडियो पर सफाई, ट्रायल रन के दौरान किया जा रहा था इमरजेंसी ब्रेक टेस्ट

लेडी नटवरलाल के नाम से थी पहचान

रिचा भार्गव को लोग ‘लेडी नटवरलाल’ के नाम से भी जानते हैं. पुलिस का कहना है कि वह अपने पति शरद भार्गव के सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन संभालती थी. व्यापारियों से पैसे लेने, दबाव बनाने और रकम मांगने पर धमकाने में उसकी सक्रिय भूमिका रहती थी.

पीड़ित व्यापारियों का आरोप है कि रिचा महिला होने का फायदा उठाती थी. पैसे मांगने पर वह आनाकानी करती थी और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी. वाराणसी के व्यापारी शंकर टोबी ने बताया कि शरद और रिचा ने उनसे ही करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी की.

सरकारी टेंडर और बड़ी डील का झांसा

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया है कि शरद और रिचा कंप्यूटर गुड्स और पेपर के होलसेल व्यापार से जुड़े थे. वे अन्य व्यापारियों को सरकारी टेंडर दिलाने और बड़ी डील का लालच देकर करोड़ों रुपये का माल और नकदी लेते थे. इसके बाद भुगतान के नाम पर टालमटोल शुरू कर देते थे.

दोनों के नाम पर कुल पांच फर्म हैं, जिनमें से एक की प्रोपराइटर खुद रिचा भार्गव है. पुलिस के मुताबिक ठगी के पैसे लेकर यह दंपती वाराणसी से बाहर निकल गए और हरियाणा के सोनीपत में कई फ्रेंचाइजी खोलकर लग्जरी जिंदगी जीने लगे.

आधा दर्जन मुकदमे, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

एडीसीपी काशी और डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि रिचा भार्गव के खिलाफ वाराणसी के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में कुल ठगी की रकम करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि रिचा और शरद दोनों ही इस फ्रॉड नेटवर्क के बेनिफिशियरी हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. सभी दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी विश्वास जीतने के बाद भारी रकम लेकर फरार हो जाते थे और अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement