वाराणसी: गंगा घाट पर सवारी बैठाने को लेकर भिड़े नाविकों के 2 गुट, जमकर चले ईंट-पत्थर- Video

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार की सुबह नाव में सवारी बैठाने को लेकर नाविकों के दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया. जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते नाविकों के गुट एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते नाविकों के गुट

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

वाराणसी में गंगा घाट किनारे रविवार सुबह जमकर पथराव हो गया. पथराव के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया है. घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट इलाके के तेलियानाला घाट की है. जहां पर नाविकों का दो गुट सवारी बैठाने के चक्कर में एक दूसरे से भीड़ गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्लाइट से जाते थे चोरी करने... मिर्जापुर में पकड़ा गया चोरों का हाइटेक गैंग, वाराणसी से मुंबई तक कर चुके हैं वारदात

अचानक हुई इस पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गई. पथराव की घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया. घटना के दौरान आठ लोग घायल हो गए, जिनका उपचार वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने दोनों ही पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि सुबह के वक्त गंगा घाट किनारे सवारी बैठाने को लेकर संतोष साहनी और धीरज साहनी आमने सामने आ गए. दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाया कि वह एक दूसरे की सवारी को अपने-अपने नाव पर बिठा रहे हैं. जिसपर बात तू-तू, मैं मैं से शुरू होकर गाली गलौज और फिर मारपीट के बाद पथराव तक जा पहुंची. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने वाराणसी को कितने करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया? देखें बड़ी खबरें

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी गौरव बांसवाल ने बताया कि दोनों ही पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. आपको बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर भी स्थित है. यही वजह है कि यहां पर बड़ी संख्या में हर दिन श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. दर्शन के बाद लोग गंगा दर्शन के लिए भी घाट पर जाते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement