UP में बिजनेस विस्तार का बड़ा मौका, टूरिज्म बढ़ने से सरकार ने होटल निर्माण के नियम बदले

यूपी पर्यटन महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया, "पुराने नियमों में बदलाव किया गया है जो निवेश की राह में लंबे समय तक रुकावट बने रहे. इससे न सिर्फ जमीन की उपयोगिता बढ़ेगी बल्कि ये निवेशकों के लिए भी एक संकेत है कि यूपी में उद्यम और निवेश के लिए अनुकूल माहौल है."

Advertisement
यूपी में टूरिज्म बढ़ा तो सरकार ने बदले ये नियम यूपी में टूरिज्म बढ़ा तो सरकार ने बदले ये नियम

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की आमद को देखते हुए अब होटल व्यवसाय में नए नियम देखने को मिलेंगे. अब यूपी में होटल बनाना आसान होगा. योगी सरकार ने होटल निर्माण के लिए जमीन का इस्तेमाल आसान करने के लिए नियमों में बदलाव कर दिए हैं, जिससे छोटे जिलों में और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी होटल और लॉज की संख्या बढ़ेगी. होटल निर्माण के कई नियमों को बदलते हुए नए नियम जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करना हो या बिठूर में ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण या फिर झांसी के किले और महत्वपूर्ण स्थलों में घूमना, अब उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे स्थानों पर ठहरने के लिए ज्यादा सुविधाएं देने जा रही है. पिछले कुछ समय से पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफे को देखते हुए उनके ठहरने के लिए अब होटल व्यवसाय का विस्तार करने की पहल की गई है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा 'क्वीन हो' पार्क, लग्जरी कॉटेज, "अयोध्या में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा 'क्वीन हो' पार्क, लग्जरी कॉटेज, मनोरंजन केंद्र समेत ये होंगी खासियतें

इसके लिए यूपी में 'होटल निर्माण की पॉलिसी' में कई अहम बदलाव किए गए हैं. होटल निर्माण को आसान करते हुए लैंड यूज ( Land Use Rule) में बदलाव किया गया है. इसके बाद पर्यटकों के लिए हर जिले में बजट होटलों की संख्या बढ़ जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा.

Advertisement

पर्यटकों के लिए 2.1 लाख कमरे बढ़ जाएंगे

यूपी में पिछले कुछ समय से पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. राम मंदिर लोकार्पण के बाद जहां अयोध्या में रोजाना करीब एक लाख तक दर्शनार्थी पहुंचे, वहीं काशी कॉरिडोर बनने के बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों और पर्यटकों के पहुंचने के नए कीर्तिमान बने हैं.

पिछले कुछ समय से धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के स्थलों में दर्शनार्थियों और पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. 2017 से अब तक यूपी आने वाले पर्यटकों की संख्या में 16 गुना वृद्धि हुई है. 2017 में जहां यूपी के 3 करोड़ पर्यटक आए थे, वहीं 2023 में 48 करोड़ पर्यटक आए.

इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों को देखते हुए होटल और ठहरने की व्यवस्था करने के लिए होटल निर्माण के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों के बाद होटल व्यवसाय में निवेश बहुत ज्यादा बढ़ेगा. नए नियमों के लागू होने के बाद पर्यटकों के लिए 2.1 लाख नए कमरे उपलब्ध होंगे, जबकि होटलों की संख्या बढ़ने के बावजूद 1.5 लाख स्क्वेर मीटर तक जमीन कम इस्तेमाल होगी.

लैंड यूज नियमों में क्यों किया गया बदलाव?

यूपी में हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट में पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव आए थे. यूपी के पर्यटन मंत्री ने कहा कि होटल के नियमों में बदलाव निवेश के लिए गेम चेंजर साबित होंगे. होटल निर्माण के नियमों में बदलाव के बाद अब उन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने का रास्ता साफ हो गया. होटल निर्माण संबंधी पुराने नियम 2008 में बने थे. लंबे समय से बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या में 5.76 करोड़ तो काशी में 8.55 करोड़, "अयोध्या में 5.76 करोड़ तो काशी में 8.55 करोड़, UP में साल 2023 में पहुंचे इतने पर्यटक

हाल ही में कई रिपोर्ट्स भी आई हैं जिससे यूपी में आने वाले समय में बहुत ज्यादा देशी विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. कई धार्मिक टुरिस्ट सर्किट का भी विकास किया जा रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री की पहल पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को इन स्थलों पर कई सुविधाएं भी दो जा रही हैं. अब होटल निर्माण के नियम आसान होने से भी लाभ होने की उम्मीद है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement