लखनऊ में 81 अपार्टमेंट बिल्डिंग को ध्वस्त करने का मामला, हाईकोर्ट से फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 81 अपार्टमेंट के डिमोलिशन के आदेश पर रोक लगाई, जिससे लोगों को अपने फ्लैट बचाने का मौका मिला है. उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का आदेश भी दिया गया है, जिन्होंने 2012 में इस तरह का नोटिस जारी किया था.

Advertisement
इलाहाबाद हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बने 81 अपार्टमेंट को गिराने के आदेश पर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिलहाल रोक लगा दी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने हजरतगंज से फैजाबाद रोड तक के अनेक फ्लैट मालिकों को 15 दिन के अंदर उनके घर खाली करने का आदेश दिया था. यह आदेश 2012 में बिल्डरों को जारी किए गए नोटिस के आधार पर किया गया था.

Advertisement

एलडीए के इस आदेश के खिलाफ अपार्टमेंट के लोगों ने हाई कोर्ट का रुख किया. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने एलडीए द्वारा जारी ध्वस्तीकरण के नोटिस पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने फैसले में कहा कि फ्लैट मालिकों को कंपाउंडिंग के लिए अर्जी देने का मौका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दहशत, भगदड़ और खौफनाक 8 घंटे... लखनऊ में शादी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू टीम की राइफल पर मारा झपट्टा!

2012 में नोटिस जारी करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी!

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि 2012 में एलडीए द्वारा बिल्डरों को जारी किए गए नोटिस पर समय पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. एलडीए के अधिकारियों की इस चूक के कारण वर्तमान में फ्लैट मालिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को मिला लखनऊ की कोर्ट से समन, सेना के खिलाफ टिप्पणी मामले में 24 मार्च को होगी सुनवाई

फ्लैट खोने के संकट से लोगों को मिली बड़ी राहत!

हाई कोर्ट का यह फैसला उन लोगों के लिए राहत देने वाला है, जिनके सिर पर फ्लैट खोने का संकट मंडरा रहा था. कोर्ट के इस आदेश से उन्हें अपने घर बचाने का मौका मिला है. अब लोगों को कंपाउंडिंग के आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिससे उनका फ्लैट कानूनी प्रक्रिया का पालन कर सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement