UP: मरीजों को अब घर बैठे मिलेगी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, यूपी सरकार की नई पहल

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब लोगों को ब्लड टेस्ट रिपोर्ट के लिए लाइन लगाकर घंटो इंतजार नहीं करने पड़ेगा. लोगों को उनके मोबाइल पर घर बैठे रिपोर्ट मिल जाएगी. सरकार ने अभी प्रदेश के 75 अस्पतालों में यह सुविधा बहाल की है. जल्द ही अन्य अस्पतालों में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा. पहले लोगों को ब्लड टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए काफी चक्कर लगाना पड़ता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सरकारी अस्पतालों में होने वाली खून की जांच की रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है. इससे जांच रिपोर्ट के लिए लंबी-लंबी लाइनों लोगों को खड़ा नहीं होना पड़ेगा. अब लोगों के मोबाइल पर ही रिपोर्ट आए जाया करेगी. इससे रिपोर्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा. अभी 75 सरकारी अस्पतालों में इस तरह की सुविधा को शुरू किया जा रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में खून की जांच की रिपोर्ट अब सीधा मरीज के मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से मिलने लगी है. इसमें अभी 18 और अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. हालांकि, अभी टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. जल्द ही इस सुविधा को अन्य अस्पतालों से जोड़ दिया जाएगा. 

स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की नई पहल
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक, मरीजों को सुविधा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. इसके मुताबिक मरीज को घर बैठे उनकी जांच रिपोर्ट मिल सके. तीमारदारों को ब्लड टेस्ट रिपोर्ट  के लिए लंबी-लंबी लाइन में ना लगना पड़े और उनको परेशान ना होना पड़े.

Advertisement

घर बैठे मरीजों को मिलेगी रिपोर्ट
इस योजना के तहत मरीज जब इलाज के लिए आते हैं तो अस्पताल में पंजीकरण के समय जो मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में दर्ज करेंगे. उसी पर उन्हें पहले जांच रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज भेजा जाएगा और एसएमएस के माध्यम से ही रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा. इसको वह डाउनलोड कर लेंगे. उत्तर प्रदेश में 32 अस्पताल, 39 महिला अस्पताल और सैदपुर जिला संयुक्त अस्पताल है. यानी उनकी कुल संख्या 108 है. जिनमें यह सुविधा शुरू की जा रही है. अन्य अस्पतालों में भी इस सुविधा को शुरू बहाल किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement