'घोसी में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को जिताया, लेकिन बागेश्वर में...', I.N.D.I.A गठबंधन पर अजय राय ने उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि घोसी में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को जिताया, लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर में हुए उपचुनाव में सपा ने उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस उम्मीदवार को हराने का काम किया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (File Photo). उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (File Photo).

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलियांज (INDIA Alliance) में मतभेद सामने आने लगे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि घोसी में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को जिताया, लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर में हुए उपचुनाव में सपा ने उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस उम्मीदवार को हराने का काम किया है.सपा ने बीजेपी की मदद करने का काम किया है. 

Advertisement

अजय राय ने यहां तक कहा कि घोसी चुनाव जीतने वाले इस भ्रम में ना रहें कि उन्होंने अपने दम पर सीट जीती है और अखिलेश यादव की कथनी और करनी में अंतर है. उनका दोहरा चरित्र है, दूसरी जीतने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है. 

उस समय नहीं था इंडिया अलायंस: कांग्रेस नेता मोना मिश्रा

कांग्रेस की सीएलपी लीडर मोना मिश्रा ने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बागेश्वर की बात की, लेकिन उसे समय की परिस्थितियों कुछ और थी और उसे समय इंडिया अलाइंस नहीं था. ऐसे में साफ है कि अब स्थिति और है हम INDI Alliance के साथ हैं.

कांग्रेस को कोई दिक्कत है तो हमें बताए: सपा नेता जूही सिंह

समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता जूही सिंह ने कहा है कि अगर कांग्रेस को कोई शिकायत है तो हमें बताए. हम उस बात को देखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि साफ तौर से इंडिया गठबंधन है, लेकिन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टी है और अगर वह कोई बात करती है तो उसका पक्ष भी देखना चाहिए. बाकी जिस तरीके से कहा गया है तो मेरा मानना है कि इसमें समाजवादी पार्टी ने घोसी में जीत दर्ज की है और आगे भी करेगी.

Advertisement

सपा प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडिडेट को 42759 से था हराया

बता दें कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दारा सिंह चौहान को 42759 वोट से शिकस्त दी थी. वहीं, बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को इस उपचुनाव में शिकस्त दी थी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement