STF ने पकड़ा फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, रणजी प्लेयर रहा आशुतोष बोरा निकला सरगना

यूपी एसटीएफ ने नोएडा में चल रहे एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है. इसमें शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक पूर्व रणजी प्लेयर है. आरोपियों की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष बोरा और मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

यूपी एसटीएफ ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. इसके जरिए ये गिरोह हवाला और उगाही जैसी वारदातों को अंजाम देता था. एसटीएफ ने इसमें शामिल 3 लोगों को किया गिरफ्तार. इसमें से एक झारखंड का पूर्व रणजी प्लेयर है. पुलिस का कहना है कि ये लोग वीओआईपी कॉल को लोकल नेटवर्क में बदलकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे. इसे #SIFY डाटा सेंटर के नाम से नोएडा के सेक्टर 132 में चलाया जा रहा था.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष बोरा और मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है. बोरा पूर्व रणजी प्लेयर है और रणजी में जगह दिलवाने के नाम पर ठगी के आरोप में वो मुंबई में गिरफ्तार भी हो चुका है. जेल में इसकी मुलाकात सोनू नाम के एक शख्स से हुई थी.

सोनू के जरिए मोहम्मद अली से हुआ आशुतोष का परिचय

सोनू ने ही इसे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाना सिखाया था. सोनू के माध्यम से आशुतोष की पहचान मोहम्मद अली से हुई थी, जो कि दुबई में रहता है. वहां वो इसी तरह का एक सर्वर चलाता है. उसने ही नोएडा में टेलीफोन एक्सचेंज चलाने में मदद की थी.

जांच और पूछताछ में पता चला है कि इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल फिरौती, हवाला जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. हाल ही में गायब हुए 2 बच्चों के लिए रैनसम कॉल की गई थी. वह भी इसी एक्सचेंज से की गई थी. यह मामला हरियाणा के पानीपत का था.

Advertisement

आशुतोष ने अभिषेक को 80 हजार रुपये महीने की नौकरी पर रखा

आशुतोष ने पूछताछ में यह भी बताया कि 25 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से अली हवाला के माध्यम से पैसा भेजा करता था. वहीं पकड़े गए अन्य आरोपियों में अभिषेक श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. उसने कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स किया हुआ है.

उसे आशुतोष ने अखबार में इश्तहार देने के बाद 80 हजार रुपये महीने नौकरी पर रखा था और सेंटर चलाने का जिम्मा दिया था. इसी तरह मोहम्मद शोएब को भी 40 हजार रुपये महीने की नौकरी पर रखकर केयरटेकर का जिम्मा दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement