'ऐसा बेटा मर जाए, उसकी वजह से...', UP Police पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF ने नीरज यादव को अरेस्ट किया है. इस मामले में उसके पिता हरेराम यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं गलत का सपोर्ट नही करूंगा. वो भांड में जाए. अब हम उसके गार्जियन नहीं हैं. हमारी सारी प्रतिष्ठा चली गई. बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते हैं.

Advertisement
UP Police पेपर लीक मामले में आरोपी नीरज के पिता का बयान. UP Police पेपर लीक मामले में आरोपी नीरज के पिता का बयान.

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में STF ने नीरज यादव को अरेस्ट किया है. वो बलिया जिले का रहने वाला है. इस मामले में उसके पिता हरेराम यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उसे फांसी की सजा हो जाए, ऐसा बेटा मर जाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो उसके गार्जियन नहीं है. उसकी वजह से प्रतिष्ठा चली गई.

Advertisement

नीरज के पिता हरेराम ने कहा, मैं गलत का सपोर्ट नही करूंगा. वो भांड में जाए. अब हम उसके गार्जियन नहीं हैं. हमारी सारी प्रतिष्ठा चली गई. बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते हैं. आरोपी ने भी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है. वो पुलिसकर्मी बनना चाहता था. उसके तीन भाई और एक बहन है.

यह भी पढ़ें: UP Police Exam: सिपाही भर्ती पेपर लीक की प्रिंटिंग प्रेस में रची गई थी साजिश! इन सवालों के जवाब तलाश रही UP STF

इस मामले में बलिया SP ने कहा कि आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है. वो फ्रॉड किस्म का व्यक्ति है. लोगों से खुद को मर्चेंट नेवी का जवान बताता है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से जेल में जाकर भी पूछताछ करेगी.

Advertisement

आरोप है कि लखनऊ के कृष्णा नगर से 18 फरवरी को नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को वॉट्सएप पर नीरज ने पेपर भेजा था. लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थी सत्य अमन और नीरज को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

नीरज से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की थी तो उसने मथुरा के 'उपाध्याय' के जरिए पेपर मिलने की बात कही थी. मगर मथुरा का उपाध्याय कौन है, कहां रहता है, यह बात नीरज को नहीं पता थी. पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ में एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम कर रही है.

दरअसल, अभ्यर्थियों ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पेपर लीक का दावा किया. इस ग्रुप का नाम है 'अरुण सर रीजनिंग'. इसी ग्रुप में 18 फरवरी को सुबह 9:16 मिनट पर पेपर लीक होने का दावा किया गया था. ये स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement